IPL 2018 : Sakshi Singh Dhoni Reacts on Jos Buttler Reverse shot | वनइंडिया हिंदी

2018-05-11 26

Jos Butler played an Unbeaten match winning knock of 95 runs against chennai Super Kings on Friday. Buttler tried different shots during his innings. Not Only Cricket fans, but also Sakshi singh dhoni got surprised on a Jos Buttler's Shot. Shane watson delivered a slow delivery and Buttler turned and tried to play a reverse shot. But, It wasn't Clean Reverse Shot

जोस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काल साबित हुए. गुरुवार को खेले गये मुकाबले में बटलर ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी लगाए. इस मैच में बटलर ने न सिर्फ अर्धशतक लगाकार टीम को जीत दिलाई. बल्कि कुछ ऐसे भी अजीबो-गरीब शॉट्स लगाए जिसे देख फैंस तो क्या? साक्षी सिंह धोनी भी हैरान रह गयी. हुआ ये कि 16 वें ओवर में शेन वॉटसन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद वॉटसन ने थोड़ा स्लो फेंका. जिसे भांपते हुए जोस बटलर ने एक रिवर्स शॉट खेला. जोकि पूरी तरह से रिवर्स तो नहीं कहा जा सकता था, मगर इस शॉट से बटलर को एक चौका जरुर मिला. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ये देख अवाक रह गयी.